• Uncategorized
  • जिला पंचायत सीईओ अश्वनी कुमार देवांगन की अध्यक्षता में जिला दुर्ग के संचालित सभी खेल संघों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन…

जिला पंचायत सीईओ अश्वनी कुमार देवांगन की अध्यक्षता में जिला दुर्ग के संचालित सभी खेल संघों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन…

खेल में सबको समान अवसर देने हेतु की गई समीक्षा बैठक

दुर्ग । जिला पंचायत सीईओ अश्वनी कुमार देवांगन की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागृह में जिला दुर्ग के संचालित सभी खेल संघों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने कहा कि खेल को अपने एक स्थान पर ही सीमित न करें, खेलों में शहरी के साथ ही ग्रामीण युवाओं को सामान अवसर मिले। इसके लिए बैठक में योजना बनाई गई। सीईओ ने इस कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपने-अपने खेल को ग्रामीण क्षेत्र में जो मिनी स्टेडयम है यहां भी खेल को स्थापित करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी स्टेडियम में खेलते एवं दौड़ते हुए दिखें। बैठक में सभी खेल के खेल संचालन के संबंध में चर्चा की गई।
सीईओ ने सभी खेल पदाधिकारियों को अपने-अपने खेल के एनआईएस प्रशिक्षकों की एवं उत्कृष्ट खिलाडियों की सूची और खेल मैदान / स्टेडियम की हालत (जर्जर भवन के संबंध में चर्चा कर सूची की मंगाई। सभी खेल संघों को शहर के साथ अपने खेल को ग्रामीण क्षेत्र के स्टेडियम में अपने खेल को स्टेडियम मैदान में प्रयोग करने को कहा। खेल को एक स्थान पर न करके 5-6 स्थान पर स्थापित कर के हर एक सप्ताह/ महीने में आपस में प्रतियोगिता करा कर उत्कृष्ट खिलाड़ी को परख कर चयन कर एक मजबूत टीम बनाने के लिये निर्देश दिये गए। सीईओ ने कहा उत्कृष्ट खिलाड़ी में नौकरी प्राप्त करने के बाद खेल खेलना छोड़ देते हैं वे नये खिलाडी की प्रशिक्षण पर सहयोग करने का जोर देने के लिए कहा गया है । सीईओ द्वारा स्टेडियम मैदान खेल भवन के जर्जर हालत के बारे में सूची की मांग की गई। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से सहयोग प्रदान किये जाने के लिये सभी खेल संघों को कहा गया है।

ADVERTISEMENT