• Uncategorized
  • थाना उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही…

थाना उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही…


थाना उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही
धारा 307 भादवि के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
वाद विवाद होने से आवेश में आकर दिया घटना को अंजाम
घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं मो0सा0 पल्सर को किया गया जप्त…
उतई – दिनांक 23.09.22 के रात्रि थाना उतई को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम डुण्डेरा में एक व्यक्ति को धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया है जिसे ईलाज के लिए सेक्टर 09 अस्पताल भिलाई ले जा रहे है कि सूचना पर थाना उतई से एक टीम सेक्टर 09 अस्पताल जाकर मौके पर घायल टीकम लाल साहू पिता स्व0 सुदामा राम साहू उम्र 38 साल सा0 शिव चैक डुण्डेरा थाना उतई से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत्यु कालिक कथन कराया गया प्रार्थी के बताये अनुसार मौके पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉ0 अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू द्वारा आरोपी के त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश राठौर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी उतई नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में थाना उतई से टीम बनाकर घटना स्थल रवाना किया गया मौके पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर आरोपी का पता तलाश करने डुण्डेरा से गनियारी , सोमनी होते हुए रायपुर जाकर आरोपी संजू साहू को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।
आरोपी संजू साहू का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होंने अपने कथन में बताया कि दिनांक 23.09.2022 को गांव में अगामी दशहरा पर्व मनाने के संबंध में शाम 6.30 बजे करीबन सामुदायिक मंगल भवन डुण्डेरा में मीटिंग रखा गया था जहां गांव में एक जगह एक साथ सामुहिक रूप से मनाने का निर्णय हुआ था। गांव के टिकम लाल साहू के द्वारा बार-बार आरोपी संजू साहू को छिंटाकशी करने एवं वाद विवाद करने लगा था तब बाईक से घर जाकर चाकू लाकर आवेश में आकर अपने पास रखे हुये धारदार चाकू से हत्या करने के नियत से ताबड़तोड़ टिकम साहू के सीना, पेट, जांघ मे मार दिया घटना के बाद मैं बचाव हेतू अपने दोस्त चोवा राम साहू के साथ मो0 सा0 पल्सर क्र0 CG07BW9660 से डुण्डेरा निकलते समय घटना में प्रयुक्त चाकू को नहर नाली में फेंक दिया उसके बाद महकाखुर्द ,गनियारी होते हुए सिरसा कला से हाईवे रोड होते हुए कुम्हारी पहुंचे जंहा से मैं एक टी शर्ट खरिदा उसके बाद कुम्हारी पेट्रोल पंप गये जंहा चोवा साहू पेट्रोल डलवा रहा था उसी समय मैं बाथरूम तरफ गया जो घटना समय पहने कपडे को बदल कर खरीदा नया टी शर्ट पहनकर पहने कपडे वंही पास फेककर पेट्रोल पंप से मो0सा0 में बैठकर भाठागांव रायपुर में पहुंचा । आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त धारादार चाकू को नहर नाली से बरामद कर आरोपीगण 01. संजू साहू पिता प्रभू लाल उम्र 38 साल सा0 शिव चैक डुण्डेरा थाना उतई जिला दुर्ग 02. चोवा राम साहू उर्फ पिन्टू पिता रामचरण साहू उम्र 32 साल सा0 रामनगर डुण्डेरा थाना उतई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना उतई के स्टाफ थाना प्रभारी नवी मानिका पाण्डेय , उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर ,सउनि राजकुमार देशमुख , सउनि अश्वनी , सउनि शेख , प्र.आर. 366 रोमन सोनवानी ,आर0 1185 राजकुमार चंद्रा,आर. 767 विक्रांत यदु, आर. 1568 आकाश तिवारी , आर. 967 दुष्यंत लहरे, आर. 1098 विजय कुर्रे, आर0 762 मुकेश यादव, आर0 232 शिखर भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।

ADVERTISEMENT