- Home
- Uncategorized
- बिजली बिल के नाम पर स्कैम करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने किया पर्दाफाश…5 दिन तक रोड ठेकेदार बनकर खुफिया तरीके से रेकी करने पर मिली सफलता…
बिजली बिल के नाम पर स्कैम करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने किया पर्दाफाश…5 दिन तक रोड ठेकेदार बनकर खुफिया तरीके से रेकी करने पर मिली सफलता…
दुर्ग – पत्रकार वार्ता में दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने खुलासा करते हुए बताया कि बिजली बिल के नाम पर स्कैम करने वाले कुख्यात जामताड़ा गिरोह का दुर्ग पुलिस ने किया पर्दाफाश।
एसपी के निर्देश व मागदर्शन में मिली टीम को सफलता।
पुलिस टीम द्वारा जामताड़ा में लगातार 5 दिन तक रोड ठेकेदार बनकर खुफिया तरीके से रेकी करने पर मिली सफलता।
आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को बना चुके हैं शिकार।
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार एवं अन्य तीन आरोपी फरार।
घटना में प्रयुक्त 2 नग एंड्राइड मोबाइल सिम कार्ड ,1 नग लैपटॉप 2 नग कीपैड मोबाइल फोन ₹35500 नगद बरामद।
आरोपियों के बैंक खाते किए गए सील।
एंटी क्राइम एवं साबर यूनिट दुर्ग एवं थाना भिलाई नगर थाना सुपेला स्मृति नगर की संयुक्त कार्यवाही।