- Home
- Uncategorized
- श्री गुजराती समाज,भिलाई द्वारा सर्वकलयाण नवरात्रि महोत्सव का आयोजन…
श्री गुजराती समाज,भिलाई द्वारा सर्वकलयाण नवरात्रि महोत्सव का आयोजन…
श्री गुजराती समाज,भिलाई द्वारा सर्वकलयाण नवरात्रि महोत्सव का आयोजन
भिलाई – गुजराती समाज के द्वारा सेक्टर 4 मे स्तिथ प्रसिद्ध मां वैष्णव देवी मंदिर मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि उत्सव को धूमधाम से दिनांक 26/09/ 2022 से 04/10/2022 तक मनाया जाएगा।
मां वैष्णव देवी मंदिर मे 26/09/2022 दिन सोमवार को प्रातः 09 से 11 बजे तक माता रानी का पूजन घट स्थापना तथा11:30 बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलन कर नवरात्रि पर्व का शुभारंभ बडे धूमधाम से किया जाएगा सारी तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
सोमवार दिनांक 03/10/2022 को प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे देवी देवताओ एवं वेदी पूजन, दोपहर 2:30 से 4:30 अष्टमी हवन,संध्या 4:30 से 5 बजे तक पूर्णाहुति तथा पूजन आरती की जाएगी ।
इस दौरान 21कुंवारी कन्याओं को माता रानी के जैसा श्रृंगार कर के उनकी पूजा करने के पश्चात प्रसाद वितरण शाम 5 से 6 बजे तक किया जाएगा ।
अखंड ज्योति विसर्जन का पूजन बुधवार दिनांक 05/10/2022 को प्रातः 8 बजे तक किया जाएगा ।
पारंपरिक वेश भूषा मे प्रतिदिन गरबा रास का आयोजन किया जाएगा जिसमे हम उन्ही व्यक्ति को प्रवेश देंगे जिनके पास हमारे द्वारा जारी किया पास होगा कोई भी असमाजिक तत्व ना घुस पाये इसका समाज के वालंटियर द्वारा ध्यान रखा जाएगा । सभी वर्गो के लोगो का ध्यान रखते हुए “नव रात्रि पास ” की व्यवस्था की गई है ।
इस नवरात्रि उत्सव को मनाने के लिए पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाईटो से सजाया जाएगा ।
समाज की बहन ज्योति बेन ने समाज के बच्चो के लिए एक इवेंट किया जा रहा है ।ताकि समाज के बच्चे भी समाज के लोगो से जुडे व अपने धर्म संस्कृति से परिचित हो ।
इवेंट मे चित्र कला से लेकर बच्चे जिसमे माहिर हो उसकी प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिससे बच्चो मे हर प्रतियोगिता मे भाग लेने मे रूचि भी बढेगी ।और झिझक हटेगा ।
माता के दरबार मे इस वर्ष भी 1000- 1200 अखंड ज्योति प्रज्वलित करने की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। नौ दिन तक चलने वाले महाउत्सव मे माता जी का दिन मे दो बार नये वस्त्र एवं आभूषणो से श्रृंगार किया जाता है।
बडी संख्या मे भक्तजन आकर माता रानी का नौ दिन के नौ रूप का दर्शन करते है ।एवं मनोकामना पूरी होने पर आशिर्वाद मांगते है।
यह जानकारी प्रेस वार्ता मे समाज के अध्यक्ष कौशिक भाई दवे द्वारा प्रदान की गई ।
प्रेस वार्ता गुजराती समाज भवन माता वैष्णव देवी मंदिर मे रखी गई थी।