• Uncategorized
  • वर्ल्ड अल्जाइमर डे पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग पहुंचे वृद्धजनों के बीच… दुर्ग SP वृद्धजनों से भेंट मुलाकात कर उनकी सुविधाओं और स्वास्थ्य का हाल जाना…

वर्ल्ड अल्जाइमर डे पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग पहुंचे वृद्धजनों के बीच… दुर्ग SP वृद्धजनों से भेंट मुलाकात कर उनकी सुविधाओं और स्वास्थ्य का हाल जाना…

वर्ल्ड अल्जाइमर डे पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग पहुंचे वृद्धजनों के बीच।

वृद्धजनों में होने वाली अल्जाइमर बीमारी के बारे में बता कर, वृद्धजनों का करवाया गया डॉक्टर की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण।

वृद्धजनों से भेंट मुलाकात कर उनकी सुविधाओं और स्वास्थ्य का हाल जाना।

भिलाई – अंतर्राष्ट्रीय अल्जाइमर दिवस के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा सुपेला क्षेत्र स्थित वृद्ध आश्रम पहुंच कर वृद्ध जनों से भेंट मुलाकात कर उनकी सुविधाओं और स्वास्थ्य का हालचाल जाना। पुलिस अधीक्षक दुर्ग महोदय के द्वारा वृद्धजनों में होने वाली अल्जाइमर बीमारी के संबंध में बताया गया कि यह बीमारी एक प्रकार से भूलने वाली बीमारी है जिसमें काफी तेज गुस्सा आना, नींद ना आना , दैनिक कार्यों को ठीक से न कर पाना आदि का सामना बढ़ती उम्र के साथ करना पड़ सकता है, जिसमे बहुत ही देखभाल को आवश्यकता की जरूरत रहती है एव बीमार व्यक्ति को आईडी कार्ड या अन्य चीजें लगाकर रखने की आवश्यकता है जिससे उनके गुमने पर उनको वापस उनके घर पहुंचाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन पर एक मेडिकल कैम्प का वृद्धजनों के लिए आयोजन किया गया , जिसमें डॉक्टर्स की टीम वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा वृद्ध जनों को शाल, श्रीफल भेंट कर फलों की टोकरी प्रदाय कर उनके स्वस्थ रहने की कामना भी किया एवं भविष्य में किसी प्रकार की जरूरत होने पर अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल, थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा, पार्षद रवि कुर्रे, मदन जी, निशांत जैन सहित सुपेला पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT