- Home
- Uncategorized
- भाजपा सुपेला मंडल ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस…
भाजपा सुपेला मंडल ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस…
भाजपा सुपेला मंडल ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस
भिलाई – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी सुपेला मंडल द्वारा शानदार ढंग से मनाया गया. मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल के नेतृत्व में सुपेला क्षेत्र के अय्यप्पा नगर स्थित आमा तालाब एवं जुनवानी खमरिया स्थित शीतला तालाब के आसपास वृहद रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सहेजने का प्रयास किया गया. तत्पश्चात सुपेला मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत की उन्नति एवं सर्वांगीण विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तूगेंद्र सिंह, द्वारिका चंद्रवंशी, स्वाति गुप्ता, चंदेश्वरी बांधे, रमा राजपूत, संध्या ठाकुर ,रूप राम साहू, दीपक भोंडेकर, रमेश ठाकुर, मुकेश अग्रवाल, रंजीत ठाकुर, उत्तम साहू, धनेश्वर चौहान, सौरभ जायसवाल, सम्मत मंडावी ,प्रदीप साहू, उत्तम श्रीरांगे, अनिल सिंह, अनिल सोनकर, संतोष ठाकुर, रितेश दुबे, प्रकाश कुमार, महतो जी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता प्रदान की. उक्त कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने में राकेश धनकर, मोरध्वज वर्मा एवं नीलेश साहू का विशेष योगदान रहा.