• Uncategorized
  • मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् भोपालपट्नम के स्वामी आत्मानन्द स्कूल के छात्र-छात्राओं को दी गई पुलिस की कार्यप्रणाली के सबंध में जानकारी…

मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् भोपालपट्नम के स्वामी आत्मानन्द स्कूल के छात्र-छात्राओं को दी गई पुलिस की कार्यप्रणाली के सबंध में जानकारी…

मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् भोपालपट्नम के स्वामी आत्मानन्द इंगलिस मीडियम स्कूल एवं कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को दी गई पुलिस की कार्यप्रणाली के सबंध में जानकारी…


साइबर फ्राड एवं बचाव, गुड टच, बेड टच एवं यातायात नियमों की दी गई जानकारी…

बीजापुर – मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् छात्र-छात्राओं को स्वामी आत्मानन्द इंगलिस मीडियम स्कूल परिसर एवं कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर में यातायात प्रभारी द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली के सबंध में बच्चों को जानकारी दी गई । समाज में पुलिस की आवश्यकता क्यों पड़ी, वर्तमान समाज में पुलिस की क्या कार्य प्रणाली है आदि विषयों पर बच्चों को बताया गया ।

कार्यक्रम में सायबर प्रभारी उप निरीक्षक, श्री राजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा साइबर अपराध, हैकिंग, फिसिंग, बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, otp फ्राड, एटीएम फ्राड, एटीएम क्लॉनिंग, ऑन लाईन बैंकिंग फ्राड, सेक्सटोर्सन, लोन फ्राड, इसके अतिरिक्त बढ़ते डिजिटल युग मे सायबर अपराधियों द्वारा नए नये तरीको के सायबर अपराध का तरीका वरदात आदि के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया गया । ऐसे अपराधों से बचाव का तरीका एवं हेल्प लाईन नम्बर 1930 आदि के बारे में बताया गया । विडियों के माध्यम से बच्चों को गुड टच, बैड टच की विस्तार से जानकारी दी गई ।

ADVERTISEMENT