- Home
- Uncategorized
- आर्टकॉम हर आंगन एक पेड़… पर्यावरण मित्र मंडल की टीम का संयुक्त स्वच्छता मुहिम…
आर्टकॉम हर आंगन एक पेड़… पर्यावरण मित्र मंडल की टीम का संयुक्त स्वच्छता मुहिम…
भिलाई – आर्टकॉम, हर आंगन एक पेड़ की टीम एवं पर्यावरण मित्र मंडल( बालूराम वर्मा )की टीम का संयुक्त स्वच्छता मुहिम –
स्वच्छता अभियान का आगाज करते हुए ,पर्यावरण प्रेमी बालूराम जी के संरक्षण एवं दिशा निर्देश में आज जयंती स्टेडियम के सामने गाजर घास उन्मूलन एवं स्वच्छता अभियान पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई द्वारा एवं आर्टकॉम हर आंगन एक पेड़ की टीम के साथ मिलकर 131 वां सप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया है स्वच्छता अभियान में सेवा प्रदान करने एवं अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए बालूराम वर्मा , अमिताभ भट्टाचार्य, डी पी चौधरी ,कश्यप कैलाश जोशी ,योगेश सहारे, बीएसपी से रिटायर्ड गुप्ता जी एवं सुनील कुमार जी तथा पर्यावरण मित्र मंडल एवं हर आंगन एक पेड़ के सदस्य उपस्थित थे, इस स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लोगों को प्लास्टिक पन्नी एवं खाद्य पदार्थों के रैपर को जहां-तहां मैदानों में फेंकने से मना किया गया एवं अपने शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु अपील करते हुए कहा गया कि यह हर एक नागरिक का कर्तव्य है की स्वच्छता का ध्यान रखा जाए !
पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई के संस्थापक बालूराम वर्मा जी ने कहा की उनकी टीम का यह स्वच्छता अभियान का 131 वा दिन था एवं यह सतत जारी रहेगा !
हम आपको बता दे ,की पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई एवं आर्टकॉम की हर आंगन एक पेड़ दोनों ही टीम लगातार वृक्षारोपण एवं स्वक्षता हेतु कार्य के साथ साथ ,लोगो को ऐसे पुनीत कार्य हेतु लगातार प्रेरित भी कर रहे है !