- Home
- Uncategorized
- पीयूष मिश्रा के शराब दुकान हटाने आंदोलन के बाद भिलाई निगम ने नंदनी रोड के चखना सेंटर पर की कार्रवाई, प्रतिबंधित प्लास्टिक भी किया जब्त, सड़क बाधा करने वालों से वसूला जुर्माना…
पीयूष मिश्रा के शराब दुकान हटाने आंदोलन के बाद भिलाई निगम ने नंदनी रोड के चखना सेंटर पर की कार्रवाई, प्रतिबंधित प्लास्टिक भी किया जब्त, सड़क बाधा करने वालों से वसूला जुर्माना…
भिलाई निगम ने नंदनी रोड के चखना सेंटर पर की कार्रवाई, प्रतिबंधित प्लास्टिक भी किया जब्त, सड़क बाधा करने वालों से वसूला जुर्माना
भिलाई नगर – पार्षद पीयूष मिश्रा स्थानीय लोगों के साथ छावनी थाना पहुंच शराब दुकान हटाने पुलिस को 1 दिन पूर्व ज्ञापन सौंपा था वही आज नगर पालिक निगम भिलाई ने आज नंदनी रोड शराब दुकान के पास चखना सेंटर लगाने वालों को हटवाया। नंदनी रोड स्थित शराब दुकान के आसपास खुले में अहाता लगाकर चखना सेंटर संचालित किया जा रहा था। नगर निगम की टीम पहुंची और सभी चखना सेंटर को वहां से खाली कराया। इसके साथ ही इन दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर भी करवाई की। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने सड़क बाधा, यातायात प्रभावित करने, कचरा फैलाने और प्रतिबंधित प्लास्टिक पर विशेष तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में आज नगर निगम की टीम अपने दल बल एवं आवश्यक संसाधनों के साथ नंदनी रोड शराब दुकान के पास पहुंची और चखना सेंटर को हटाते हुए रास्ते को खाली कराया। इधर नेहरू नगर जोन क्षेत्र अंतर्गत सड़क बाधा करते हुए व्यवसाय करने वाले योगेश कुमार देवांगन से 2000 रुपए एवं आर्य नगर कोहका रोड पर व्यवसाय करने वाले मोहन साहू से 5000 रुपए सड़क बाधा शुल्क लिया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने शहर की सुंदरता पर दाग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश निगम को दिए हैं। इसी तारतम्य में निगम प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।