• Uncategorized
  • सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार के द्वारा आयोजित श्रीगणेश पूजा में उपस्थित हुए भिलाई के वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा का समिति ने किया सम्मान…

सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार के द्वारा आयोजित श्रीगणेश पूजा में उपस्थित हुए भिलाई के वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा का समिति ने किया सम्मान…

सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार के द्वारा आयोजित श्रीगणेश पूजा में उपस्थित हुए भिलाई के वरिष्ठ पार्षद श्री वशिष्ठ नारायण मिश्रा जी समिति ने किया सम्मान

भिलाई – समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने बताया कि विगत 28 वर्षों से हमारी समिति श्रीगणेश पूजन करते आ रही है इस वर्ष श्रीगणेश पूजन के दौरान भिलाई के ऐतिहासिक पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश् ने उपस्थित होकर लिया श्रीगणेश जी का आर्शीवाद एवं हमारी समिति को अनुग्रहित कर सफल आयोजन के लिए दी बधाई अतिथि के रूप में उपस्थित श्री वशिष्ठ नारायण मिश्रा जी को समिति ने शाल श्रीफल मोमेंटो देकर किया सम्मान
इस अवसर पर समिति की ओर से सर्व राजाराम पंडित, आर राजेश (मोना),यू तुंबानाधम,विजय साहू,सिम्हाचलम, सूर्या राव,राजकुमार साहू ,वी प्रकाश राव, डी भास्कर राव, कल्लन पाल,हर्ष ,सूरज ठाकुर, रिंकेश शर्मा,एन सतीश, विकास शुक्ला, पुनाराम वर्मा उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT