• Uncategorized
  • जिला दुर्ग के समस्त निजी एवं सरकारी बैंकों का किया गया औचक निरीक्षण…बैंकों के सामने बिना नंबर प्लेट संदिग्ध खड़ी 6 से अधिक वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही…

जिला दुर्ग के समस्त निजी एवं सरकारी बैंकों का किया गया औचक निरीक्षण…बैंकों के सामने बिना नंबर प्लेट संदिग्ध खड़ी 6 से अधिक वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही…

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा बैंकों का किया गया औचक निरीक्षण।

सुबह 11:00 बजे गंजपारा स्थित एसबीआई बैंक शाखा में पहुंचकर किया गया सुरक्षा ऑडिट।

जिला दुर्ग के समस्त निजी एवं सरकारी बैंकों का किया गया औचक निरीक्षण।

चेकिंग पर सायरन अलार्म सिस्टम, सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी, सुरक्षा के बंदोबस्त को किया गया चेक।

सुरक्षा में खामी पाए जाने वाले बैंकों के खिलाफ अलग से की जाएगी कार्यवाही।

बैंकों के सामने बिना नंबर प्लेट संदिग्ध खड़ी 6 से अधिक वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

दुर्ग – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्री नारायण मीणा के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर दुर्ग जिला के समस्त निजी एवं सरकारी बैंकों का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण मे स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग श्री संजय कुमार ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के द्वारा सुबह 11:00 बजे गंजपारा स्थित एसबीआई शाखा में पहुंचकर शाखा का सुरक्षा ऑडिट किया गया। जहां पर सायरन, अलार्म सिस्टम, सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी, सुरक्षा के बंदोबस्त को चेक कर बैंक मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। चेकिंग के दौरान जो भी खामी मिली उसे जल्द दूर कराने हेतु कहा गया। बैंकों के साथ सभी एटीएम बूथ एवं गार्डों की भी चेकिंग की गई।
बैंकों के सामने होने वाली उठाईगिरी की वारदातों एवं असामाजिक तत्व के द्वारा बैंकों को टारगेट करने के संबंध में लूटपाट एवं होने वाली घटनाओं को देखते हुए दुर्ग पुलिस के द्वारा सोमवार दिनांक 28.08.2022 को समस्त थाना एवं चौकी एवं यातायात प्रभारियों के माध्यम से 300 से अधिक जवानों के द्वारा बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा ऑडिट किया गया, जिसमें निम्नलिखित कार्यवाही जैसे- सीसीटीवी का एंगल एवं रिकॉर्डिंग क्वालिटी चेक, अलार्म का काम करना, कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी, गॉड का एंट्री गेट पर खड़ा होना एवं राइफल ठीक-ठाक है अथवा नहीं, फायर सेफ्टी, एटीएम में गार्ड की उपस्थिति, एटीएम से छेड़खानी होने पर पुलिस को सूचना, चेस्ट वाल एवं सुरक्षा, बैंक मे संबंधित एसएचओ पुलिस स्टेशन, वरिष्ठ अधिकारियों का विजिबल बोर्ड में नंबर, मॉक ड्रिल, निरीक्षण रजिस्टर आदि पॉइंट्स पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चेकिंग के दौरान जो भी कमी मिली,उसे जल्द दूर कराने के लिए बैंक मैनेजर को कहा गया एवं बैंक में कार्यरत गार्ड के नॉलेज में कमी होने पर उनके लिए पुलिस लाइन दुर्ग में रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से ट्रेनिंग की व्यवस्था हेतु बताया गया।
उपरोक्त अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन, उप पुलिस अधीक्षक धंमधा सहित जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी प्रभारी, एसीसीयु टीम, यातायात का बल, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बल, सहित 300 से अधिक जवानों के द्वारा बैंकों का औचक निरीक्षण किया गया।

( दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।)

ADVERTISEMENT