• Uncategorized
  • इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में कृष्ण कुंज का प्रस्ताव….

इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में कृष्ण कुंज का प्रस्ताव….

इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में कृष्ण कुंज का प्रस्ताव….

भिलाई । भिलाई के इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर में नगर पालिक निगम एवं जनभागीदारी समिति के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य पार्षद नेहा साहू एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश जयसवाल से महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप कृष्ण कुंज विकसित करने की मांग की गई। प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम प्रोफेसर बोहरे सर डॉक्टर कैलाश शर्मा सोनी सर ठाकुर सर आदि की उपस्थिति में नगर पालिक निगम भिलाई की एमआईसी सदस्य पार्षद नेहा साहू एवं जनभागीदारी के अध्यक्ष महेश जयसवाल ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपे इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक भी उपस्थित थे प्राचार्य ने इस अवसर पर अतिथियों को महाविद्यालय का भ्रमण भी कराया।

ADVERTISEMENT