- Home
- Uncategorized
- बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने भिलाई के MLT क्रेन सहित CHANDRA क्रेन को किया सील…
बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने भिलाई के MLT क्रेन सहित CHANDRA क्रेन को किया सील…
बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने भिलाई के MLT क्रेन सहित CHANDRA क्रेन को किया सील…
भिलाई – बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत महालक्ष्मी क्रेन MLT, चंद्रा क्रेन संस्था को सील किया। दरअसल बीएसपी के तोड़ू दस्ते खुर्सीपार थाना परिसर में एकत्रित हुए जहां से तोड़ू दस्ते के प्रभारी केके यादव सहित अन्य कर्मचारियों की टीम कार्यवाही स्थल पर रवाना हुई ,जहाँ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाने के स्टाफ व अतिरिक्त बल इस कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे। इस पूरे कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सहित बीएसपी के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहे।