• Uncategorized
  • तीज महोत्सव का आयोजन चरोदा भिलाई के सामुदायिक भवन में .. कार्यक्रम का आयोजन डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा…

तीज महोत्सव का आयोजन चरोदा भिलाई के सामुदायिक भवन में .. कार्यक्रम का आयोजन डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा…

तीज महोत्सव का आयोजन चरोदा भिलाई के सामुदायिक भवन में आयोजित.. कार्यक्रम का आयोजन डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा…

भिलाई 3 – ( बेहतर संवाद) मुख्य अतिथि के रूप में रजनी बघेल शामिल हुई…मंजू लहरें बनी तीज क्वीन…
डॉक्टर कुर्रे ने बताया विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ में मीना गिरी गोली चम्मच दौड़ में कीर्ति नायक फुगड़ी में देवबलौदा निवासी अनिता शर्मा प्रथम रही । तीज क्वीन मंजू लहरें बनी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखा कार्यक्रम में करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया विभिन्न नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ भक्ति के गीत एवं छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिलाओं ने नृत्य संगीत करके आनंद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी बघेल सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी कार्यक्रम में कुसुम विपिन चंद्राकर प्रेम लता चंद्राकर राधा वर्मा मीणा निषाद रिंकी निषाद मीना गिरी, रितु गिरी ,चरोदा निगम के अधिकांश महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के व्यंजनों तीज त्यौहार संस्कार और संस्कृति को आगे के लिए प्रोत्साहन दिया गया ।
आजादी के अमृत महोत्सव75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तिरंगा लहराकर देशभक्ति के गानों के साथ हर घर तिरंगा तथा शहीद वीर जवानों को याद किया गया अभियान में भाग लिया। साथ ही महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी को प्रोत्साहन दिया गया।

ADVERTISEMENT