• Uncategorized
  • महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने लिया बड़ा निर्णय, पावर हाउस महिला मदर्स मार्केट की दुकानों को सामुदायिक संगठिकाओ को किया जाएगा आबंटित…

महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने लिया बड़ा निर्णय, पावर हाउस महिला मदर्स मार्केट की दुकानों को सामुदायिक संगठिकाओ को किया जाएगा आबंटित…

35000 महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने लिया बड़ा निर्णय, पावर हाउस महिला मदर्स मार्केट की दुकानों को सामुदायिक संगठिकाओ को किया जाएगा आबंटित

स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों को मिलेगा विक्रय के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म

भिलाई नगर – ( बेहतर संवाद ) नगर पालिक निगम भिलाई की 35000 महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई है। अब इन महिलाओं को विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के निर्णय से स्वरोजगार की दिशा में जुड़ने का मौका मिल रहा है। विधायक एवं महापौर तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिला सीओ के साथ निगम में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रीति सिंह, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पावर हाउस के समीप महिला मदर्स मार्केट में निर्मित 21 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से महिला सीओ को आबंटित किया जाएगा। सीओ के अधीन में स्व सहायता समूह की महिलाएं कार्य करती है और सीओ इसकी मॉनिटरिंग करती है। आबंटित दुकानों का संचालन सीओ के माध्यम से होगा। भिलाई के सीओ के अधीन 3500 स्व सहायता समूह की महिलाएं कार्य कर रही है वही एक समूह में 10 से 20 महिलाएं शामिल होती है। इस प्रकार से 21 सीओ के अधीन 35000 महिलाएं कार्य कर रही है। इन महिलाओं के बनाए हुए उत्पादों को अब एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा और स्वरोजगार की दिशा में महिलाएं आगे बढ़ेगी। प्रत्येक दुकानों को लॉटरी सिस्टम से आबंटित करने की कार्य योजना तैयार हो चुकी है। कौन से नंबर की दुकान किनको मिलनी है यह लॉटरी होने की दिन लॉटरी से तय हो जाएगा। लेकिन 21 सीओ को 21 दुकाने मिलना तय है और इन 21 महिलाओं के अधीन 35000 महिलाओं को उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को विक्रय करने का मौका मिलेगा। इनके संचालन के लिए एक कमेटी भी तैयार की जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाले संगठनों को भी शामिल किया जाएगा। महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों को अब विक्रय के लिए एक स्थान मिलेगा और रोजगार प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर भी लगातार स्व सहायता समूह की महिलाओं को कार्य दिलाने बैठक लेते रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया हुआ है।
अनुपयोगी स्थल अब बन गया भव्य मार्केट पावर हाउस के समीप पहले प्रगति मार्केट के नाम से यह मार्केट काफी अनुपयोगी साबित हो रहा था और इस स्थल का कोई भी उपयोग नहीं हो रहा था इसके साथ ही इसमें कब्जे भी बहुत थे। विधायक एवं पूर्व महापौर देवेंद्र यादव ने इस जगह का बेहतर उपयोग करने की कार्य योजना तैयार की और महिलाओं के उत्थान के लिए इस जगह का चयन किया। नेशनल हाईवे से लगे इस स्थल पर अब भव्य महिला मदर्स मार्केट निर्मित हो चुका है। अब स्व सहायता समूह की महिलाओं को इसे आवंटित किया जाएगा और वह अपने घरों में बनाए हुए बेहतरीन उत्पादों को इस मार्केट के माध्यम से बेच पाएंगी। अभी तक महिलाओं को मार्केट के अभाव में कोई भी स्थान नहीं मिला था परंतु विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल की पहल से शहर की स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
हर प्रकार के सामग्रियों की विक्रय होगी महिला मदर्स मार्केट में महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, चुंकि अलग-अलग महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अलग-अलग उत्पाद तैयार किए जाते हैं इसलिए हर प्रकार की वैरायटी एवं जरूरत की चीजें इस मार्केट में उपलब्ध रहेंगी। पावर हाउस के महिला मदर्स मार्केट के समीप ही शीघ्र सी मार्ट भी प्रारंभ होने वाला है। अब यह पूरा मार्केट भव्य रुप लेगा और एक बड़े मेगा मॉल के रूप में संचालित होगा।

ADVERTISEMENT