- Home
- Uncategorized
- श्रीराम सेवा संघम डोंकालूरू भिलाई का चुनाव हुआ संपन्न शपथ ग्रहण 14 अगस्त को….
श्रीराम सेवा संघम डोंकालूरू भिलाई का चुनाव हुआ संपन्न शपथ ग्रहण 14 अगस्त को….

श्रीराम सेवा संघम डोंकालूरू भिलाई का चुनाव हुआ संपन्न शपथ ग्रहण 14 अगस्त को….
भिलाई – श्रीराम सेवा संघम डोंकालूरू भिलाई का चुनाव 07अगस्त दिन रविवार को स्टील नगर केंम्प 1स्थित समाज के भवन में हुआ संपन्न सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये जिसमें सर्व बी वेकंट राव को अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष वंका पुरूषोत्तम, महासचिव यू योगेश राव,सहसचिव यू तुंबानाधम,कोषाध्यक्ष वी वायकुंठ राव,सयोंजक एस पुरूषोत्तम, सलाहकार यू नागेश्वर राव एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्व श्री डी जोगूलू ,यू कोरमा राव,जयराम बिसाई, वी राजाराव, सी एच जोगाराव,एस राजाराव, वंका धनराजू, के केशव राव जी चुने गये यह चुनाव समाज द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारी वासुपिल्ली शनमुख राव, दासरी जोगूलू, वासुपिल्ली उमापति जी ने संपन्न कराया एवं गोपनीयता की शपथ 14 अगस्त दिन रविवार को समाज के भवन में प्रातः 11बजे से दिलाई जावेगी यह जानकारी समाज द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारियों ने दी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





