- Home
- Uncategorized
- एस.आर.हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 7 अगस्त को अहिवारा में…
एस.आर.हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 7 अगस्त को अहिवारा में…
एस.आर.हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 7 अगस्त को अहिवारा
दुर्ग :- स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा मंगल भवन अहिवारा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
7 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंगल भवन अहिवारा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजित किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद अहिवारा के सहयोग से आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगे। जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ सुशांत कांडे व डॉ पवन देशमुख, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग से डॉ श्वेता रानी प्रसाद व डाँ बी.आर. साहू, शिशु रोग विभाग से डॉ एस पी केशरवानी व डॉ धनेश जैन, हड्डी रोग विभाग से डॉ अनुपम लाल व डॉ दीपक सिन्हा, नेत्र रोग विभाग से डॉ छाया भारती व डॉ जे.एस भाटिया तथा जनरल एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डॉ विश्वमित्र दयाल व अन्य डाँक्टरो की टीम व नर्सिग स्टाफ व फार्मासिस्ट उपस्थित रहेंगे।
एस. आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साथ ही उन्हें उपयोगी दवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आस-पास क्षेत्र के गांव व नगर के वासियो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाएं।