- Home
- Uncategorized
- दुर्ग पुलिस एक्शन मोड पर…विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारी उतरे सड़कों पर…
दुर्ग पुलिस एक्शन मोड पर…विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारी उतरे सड़कों पर…
दुर्ग पुलिस एक्शन मोड पर…
भिलाई – विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारी उतरे सड़कों पर।
स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग नेतृत्व करते हुए पाटन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर, उनका हालचाल जाना।
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान।
शाम 7:00 से रात्रि 11:00 तक 100 से अधिक आबकारी एक्ट, 08 से अधिक जुआ सट्टा के प्रकरण, 02 गिरफ्तारी वारंट तामिल तथा 40 से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही।
08 से अधिक राजपत्रित अधिकारियों, 20 से अधिक थाना/चौकी प्रभारियों तथा 150 से अधिक जवानों ने संभाला मोर्चा।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार जिला दुर्ग के के मार्गदर्शन में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों /चौकी प्रभारियों के द्वारा जनता में सुरक्षा की भावना आए तथा असामाजिक तत्वो में कानून का भय का वातावरण बना रहे। दिनांक 04.08.2022 के शाम 7 बजे से विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे क्षेत्रों में पैदल एवं बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विशेष अभियान की शुरूआत डॉ . अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने करते हुए स्वयं पाटन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर उनका उनका हालचाल जाना। पाटन की जनता पुलिस अधीक्षक दुर्ग को अपने बीच पाकर अत्यंत जोश से उनका स्वागत किया, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस एवं आम जनता तथा जनप्रतिनिधि ने मिलकर पूरे क्षेत्र की पैदल पेट्रोलिंग की।
थाना – चौकी प्रभारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग व थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाको, सार्वजनिक जगह पर बाइक एवं पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्यवाही की गई। गुण्डा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों, सहित हाल ही में जेल से रिहा हुये बंदियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त सूनसान स्थान, तालाब किनारे एवं शहर के आउटर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बैग, थैले पाकेट एवं वाहनों की डिक्की को भी लगातार चेक किया जा गया।
दिनांक 04.08.2022 को दुर्ग पुलिस के द्वारा समस्त अनुभागवार कार्यवाही करते हुये आबकारी एक्ट के 109 प्रकरण, जुआ /सट्टा एक्ट के 02 प्रकरण, 40 से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही, 01 गिरफ्तारी वारंट तामिल एवं दर्जनों संदिग्ध बदमाशों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।