- Home
- Uncategorized
- जिले में औषधि निरीक्षक कर रहे फर्मों का निरीक्षण…
जिले में औषधि निरीक्षक कर रहे फर्मों का निरीक्षण…
जिले में औषधि निरीक्षक कर रहे फर्मों का निरीक्षण
दुर्ग – जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन में पदस्थ औषधि निरीक्षकों के द्वारा फर्मों का सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। जुलाई माह 2022 में कुल 75 फर्मों का निरीक्षण औषधि निरीक्षकों द्वारा किया गया। जिसमें 06 फर्मों से कुल 17 नमूने (मेडिसेलिक, लूलीमेक कीम, थ्रॉम्बोफोब, रोलनेक्स डीएसआर कैप्स्यूल, हेल्थकॉल टेबलेट, एसीमीज़ प्लस टेबलेट, एल-हिस्ट टेबलेट, बीकोस्यूल कैपस्यूल, ब्रो- जेडएक्स एसएफ. वाल्टूज – बीआर 100 एम एल टेजोटम इंजेक्शन, सोफिराज़ कीम, फेरोनेम सिरप, ओफ्लोमैक-एम फोर्ट, डीनमैक्स-250, नॉरजी टीझेड, इंगसेट (सेटेरिजिन)) औषधि व प्रसाधन सामग्री के जांच हेतु नमूने संकलित किये गए हैं, जिसे जांच हेतु भेजा गया है। निरीक्षण में 03 फर्मों को विभाग द्वारा निलंबित किया गया है।