• Uncategorized
  • दुर्ग की डॉ. निधि रावत बनी मिसेस इंडिया क्विन ऑफ नेशन…बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों मिला सम्मान…

दुर्ग की डॉ. निधि रावत बनी मिसेस इंडिया क्विन ऑफ नेशन…बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों मिला सम्मान…

दुर्ग की डॉ. निधि रावत बनी मिसेस इंडिया क्विन ऑफ नेशन…बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों मिला सम्मान

भिलाई। बीते दो अगस्त 2022 को नागपुर के होटल ली मेरेडेन में “मिस एण्ड मिसेस इंडिया क्विन ऑफ नेशन 2022* राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन मेजेन्टा आर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट, नागपुर द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ‘ब्यूटी वीथ परपस में महिला सशक्तिकरण था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी एवं जाने माने कलाकार तथा सेलेब्रिटी होस्ट अमन वर्मा थे।

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के कुल 127 प्रतिभागियों में से 10 मिस एवं 10 मिसेज प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया जिसमें प्रतिभागियों का आंकलन उनकी प्रतिभा, इंटेलिजेंस, पर्सनल इंटरव्यू, फोटोशूट, फिजिकल फिटनेस, रैम्प वॉक, प्रश्नोत्तरी एवं सामाजिक गतिविधियों के आधार पर किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट में दुर्ग शहर की डॉ. निधि रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. निधि रावत दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में विगत 10 वर्षो से कार्यरत है। डॉ. निधि रावत छात्र कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।

इनकी इस उपलब्धि से दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है। कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर, कुलसचिव डॉ. आर. के. सोनवाने, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी एवं प्राध्यापकगणों ने डॉ. निधि रावत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं एवं बधाईयां दी ।

ADVERTISEMENT