- Home
- Uncategorized
- शहीद वीर नारायण सिंह की सकरी बस्तियों में पहुंचे आयुक्त लोकेश चंद्राकर, रेलवे पटरी के किनारे लगी है बस्ती, पूरे मोहल्ले में घुम-घुमकर आयुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था…
शहीद वीर नारायण सिंह की सकरी बस्तियों में पहुंचे आयुक्त लोकेश चंद्राकर, रेलवे पटरी के किनारे लगी है बस्ती, पूरे मोहल्ले में घुम-घुमकर आयुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था…
शहीद वीर नारायण सिंह की सकरी बस्तियों में पहुंचे आयुक्त लोकेश चंद्राकर, रेलवे पटरी के किनारे लगी है बस्ती, पूरे मोहल्ले में घुम-घुमकर आयुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था…
भिलाई नगर – नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त लोकेश चंद्राकर निरंतर मॉर्निंग विजिट में निगम के क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। महापौर नीरज पाल ने स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई की परिकल्पना के तहत अधिकारियों को विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने सभी जोन आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों का सुबह दौरा करने का निर्देश दिया हुआ है। जोन आयुक्त भी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था बनाए रखने गली, मोहल्लों में भ्रमण कर रहे हैं। आज निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर सुबह वार्ड क्रमांक 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर पहुंचे, शहीद वीर नारायण सिंह नगर रेलवे पटरी के किनारे लगी हुई बस्ती है तथा नेशनल हाईवे के किनारे बसी हुई है। बहुत ही सघन बस्ती होने के कारण निगम आयुक्त ने पूरे मोहल्ले का निरीक्षण किया, उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी और नालियों की सफाई वृहद रूप से करने के निर्देश दिए। यह वही वार्ड है जहां भरपूर मात्रा में जल स्रोत है, गली, मोहल्लों में कुए ही कुए है, निगमायुक्त ने कहा कि निकासी की व्यवस्था ऐसी बस्तियों में नितांत आवश्यक है, इस दिशा में भी कार्य करें, उन्होंने सफाई को लेकर मोहल्ले वासियों से फीडबैक लिया। सार्वजनिक शौचालय की सफाई भी उन्होंने देखी, पटरी किनारे के समीप क्षेत्रों का निरीक्षण किया, उन्होंने निर्देश दिए कि कचरा एक स्थान पर डंप न हो, घनी बस्ती होने के कारण डोर टू डोर कचरा का उठाव निरंतर होता रहे, वही आयुक्त ने मोहल्ले में सफाई व्यवस्था अच्छी पाई और नाली सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पांडे आदि मौजूद रहे।