- Home
- Uncategorized
- छावनी सबडिवीजन में सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने शांति समिति की बैठक ली…
छावनी सबडिवीजन में सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने शांति समिति की बैठक ली…
छावनी सबडिवीजन में सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने शांति समिति की बैठक ली…
भिलाई – दुर्ग पुलिस द्वारा आज भिलाई के छावनी सब डिवीज़न स्थित कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रमुख रूप से छावनी, खुर्सीपार, जामुल, भिलाई 3 व कुम्हारी थाना क्षेत्र के लोग मोहर्रम को देखते हुए छावनी सबडिवीजन क्षेत्र के सीएसपी कार्यालय में उपस्थित हुए जहां सीएसपी कौशलेंद्र पटेल द्वारा आने वाले दिनों में मोहर्रम को देखते हुए समिति की बैठक लेकर विभिन्न दिशा निर्देश शांति समिति की बैठक में दिए लोगो को दिए । इस बैठक में छावनी थाना प्रभारी, जामुल थाना प्रभारी,खुर्सीपार थाना प्रभारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस शांति समिति की बैठक में सामाजिक रुप से आबिद हुसैन असगर अली रमजान अली मोहम्मद शाहरुख जावेद खान मोहम्मद सलमान करीम खान अब्दुल कलाम इदरीश अली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।