• Uncategorized
  • कंडरा समाज के लोगों को शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा बांस…

कंडरा समाज के लोगों को शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा बांस…

कंडरा समाज के लोगों को शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा बांस…


दुर्ग – छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज द्वारा दिनांक 01 अगस्त को वनमण्डल कार्यालय में वनमण्डलाधिकारी दुर्ग को 06 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा गया है।दुर्ग वनमण्डल के दुर्ग जिले में 11 बसोड़ डिपो है एवं बेमेतरा जिले में 07 बसोड़ डिपो कुल 18 बसोड़ डिपो है। जिसमें बसोड़ की संख्या 447 है, जिन्हें प्रतिवर्ष 1500 नग बांस उपलब्धता के अनुसार दिए जाने का प्रावधान है। जिसके अनुसार कुल 670500 नग बांस प्रदाय किया जाना है।
O1 जनवरी 2022 से 31 जुलाई 2022 तक 85595 नग बांस प्रदाय किया जा चुका है। दुर्ग वनमण्डल दुर्ग वनक्षेत्र विहिन होने के फलस्वरूप यहां पर बांस उत्पादन नगण्य है, इस कारण दूसरे वनमण्डलों से बांस प्राप्त कर बसोड़ो को प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में दिनांक 03 अगस्त को बांदे (भानुप्रतापपुर) से एक ट्रक बांस आ चुकी है साथ ही प्रतिदिन वहां से 3-4 ट्रक बांस आएगी। जिसके अनुसार डिपो में बांस परिदान कर बसोड़ो को प्रतिदिन बांस प्रदाय किया जायेगा।दिनांक 03 अगस्त को छत्तीसगढ़ कंडरा समाज के अध्यक्ष, सचिव वनमण्डल कार्यालय में उपस्थित हुए जिन्हें शीघ्र ही बांस प्रदाय किये जाने हेतु अवगत कराया गया ।

ADVERTISEMENT