• Uncategorized
  • पॉवर कंपनी के 07 कर्मियों की माह जुलाई में भावभीनी विदाई…

पॉवर कंपनी के 07 कर्मियों की माह जुलाई में भावभीनी विदाई…

पॉवर कंपनी के 07 कर्मियों की माह जुलाई में भावभीनी विदाई

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र से माह जुलाई में 07 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए जिन्हे कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियो विनोद कुमार जायसवाल अनुभाग अधिकारी, विवेकानंद वैष्णव, कार्यालय सहायक श्रेणी-एक, बंशीलाल सूर्यवंशी लाईन सहायक श्रेणी-दो, अनुदीपक जेम्स अनुभाग अधिकारी, कन्हैया लाल कश्यप, लाईन सहायक श्रेणी-एक, ओंकार सिंह कश्यप लाईन सहायक श्रेणी-दो, श्री बालक राम कश्यप दफ्तरी नेे विद्युत कंपनी से मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने सेवानिवृत्त हो रहे विद्युत कर्मियों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय पावर कंपनी के विकास में देने के लिए पॉवर कंपनी की ओर से उन्हे धन्यवाद दिया। उन्होेने कहा कि कर्मचारियों के अथक परिश्रम से ही पॉवर कंपनी प्रगति पथ की ओर अग्रसर है। ईडी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिये शुभकामनायें प्रेषित की।

ADVERTISEMENT