- Home
- Uncategorized
- दुर्ग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया जय हनुमान सेवा वाहनी कावड़ यात्रियों का स्वागत…
दुर्ग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया जय हनुमान सेवा वाहनी कावड़ यात्रियों का स्वागत…
दुर्ग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया जय हनुमान सेवा वाहनी कावड़ यात्रियों का स्वागत…
भिलाई – सोमवार को जय हनुमान सेवा वाहनी समिति भिलाई के तत्वधान में आज श्रावण माह के तीसरे सोमवार को कावड़ यात्रायो ने शिवनाथ नदी दुर्ग में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर शिवनाथ नदी का जल लेकर भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव व समिति के सदस्यों सहित करीब 200 श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर देव बलौदा के प्राचीन शिव मंदिर में जल अर्पित करने के लिए कावड़ यात्रा का प्रारंभ हुआ जिसमें कावड़ियो का दुर्ग शहर आगमन पर दुर्ग NSUI के तत्वधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओ से स्वागत कर इस कावड़ यात्रा में पैदल चलने विधायक देवेंद्र यादव को भगवान शिवजी की प्रतिमा भेट किए । जिसमें भिलाई महापौर नीरज पाल, भिलाई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकार, आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, भिलाई निगम के सभापति गिरिवर बंटी साहू और विधायक प्रतिनिधि और भिलाई निगम के पी.डबल्यू.डी प्रभारी एकांश बंछोर जी सहित भिलाई निगम के बहुत से पार्षद MIC सदस्य सहित कांग्रेस पार्टी के बहुत से पदाधिकारी श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए इस दौरान यात्रा का जिला अस्पताल दुर्ग के समीप पहुंचे । यात्रियों को जलपान चाय पानी का वितरण कर सोनू साहू ने शिव की महिमा एवं कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी कावड़ यात्रियों ने भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाकर यात्रा शिव शक्ति मंदिर देव बलौदा के लिए प्रस्थान हुई। इस कावड़ यात्रा स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरीश देवांगन,अमन दुबे,राहुल यादव,रवि साहू, दाऊ,देवेश सिंह राजपूत,राज देवांगन,चुनेश नेताम,विकाश साहू,शास्वत,कान्हा,खिलेश्वर, हिमाशु ठाकुर,सोनू एवं दुर्ग एनएसयूआई के पदाधिकारी सहित अन्य लोगो का भी विशेष सहयोग रहा।