• Uncategorized
  • एसटीएफ बघेरा में हर आंगन एक पेड़ मुहिम के तहत किया गया वृक्षारोपण…

एसटीएफ बघेरा में हर आंगन एक पेड़ मुहिम के तहत किया गया वृक्षारोपण…

एसटीएफ बघेरा में हर आंगन एक पेड़ मुहिम के तहत किया गया वृक्षारोपण…

दुर्ग – आर्ट काम के संयुक्त तत्वाधान में आज दुर्ग के एसटीएफ  मुख्यालय बघेरा में जवानों के साथ हर घर तिरंगा संदेश कार्यक्रम एवं हर आँगन एक पेड़ मुहिम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान STF कमांडेंट विजय पांडे सहित अन्य स्टाफ के द्वारा बघेरा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बता दे आपको प्रत्येक रविवार को आर्ट कॉम संस्था द्वारा लगातार वृक्षारोपण के कार्यों को व्यवस्थित रूप से कर रही है इसी कड़ी में आज दुर्ग के बगैर एसटीएफ परिसर में बघेरा कमांडेंट व स्टॉफ की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मदन सेन, निशु पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे

ADVERTISEMENT