• Uncategorized
  • बिजली बिल छूट मामले में पूर्व स्पीकर बाहर में रहकर गुमराह ना करें – सीएम बघेल

बिजली बिल छूट मामले में पूर्व स्पीकर बाहर में रहकर गुमराह ना करें – सीएम बघेल

बिजली बिल छूट मामले में पूर्व स्पीकर बाहर में रहकर गुमराह ना करें – सीएम बघेल

जब वे सत्ता में थे तो क्यों नहीं किए यह काम….

जबरजस्ती श्रेय लूटने की कोशिश कर रहे हैं…

दुर्ग – प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा आज मालवीय नगर चौक पर दुर्ग जिले के चाणक्य कहे जाने वाले दाऊ वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा का आज अनावरण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मंत्री विधायक मौजूद थे। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली का पूरे प्रदेश वासियों को बधाई देता हूं । दाऊ वासुदेव चंद्राकर दुर्ग जिले में विधायक रहे मार्कफेड के 17 साल चेयरमैन रहे व 30 वर्षों तक उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष के रूप में कमान संभाले रहा। कांग्रेस पार्टी के माध्यम से उन्होंने किसानों मजदूरों के हित के लिए बहुत काम किए जो उन्होंने काम किए उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता महान शख्सियत थे दाऊ वासुदेव चंद्राकर । आज उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया यह हम सब के लिए गौरव की बात है। कर्मचारियों के हड़ताल के संबंध में प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अधिकारी । वहीं दूसरी ओर भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व स्पीकर प्रेम प्रकाश पांडे के द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ को बिजली बिल का लाभ मिल रहा है वही टाउनशिप के रहवासियों इस लाभ से अछूते क्यो है ?प्रश्न पर सीएम बघेल ने पूर्व स्पीकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टाउनशिप एरिया में बीएसपी हमें व्यवस्था दे दे बिजली के मामले में प्रेम प्रकाश पांडे बाहर में रहकर जनता को गुमराह ना करें ,जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने क्यों नहीं यह काम किया । हम बीएसपी से कह रहे हैं बिजली व्यवस्था हमें दे दे ताकि जहां टाउनशिप के रहवासी को इसका लाभ मिल सके इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व हमने भी बीएसपी प्रबंधन से बात की है और वे सारी चीजें प्रक्रिया में है।जबरजस्ती श्रेय लूटने की वे कोशिश कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक देवेंद्र यादव पूर्व विधायक बीडी कुरैशी प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर राजेंद्र साहू पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर जयंत देशमुख सोनू साहू लक्ष्मण चंद्राकर महापौर नीरज कॉल धीरज बाकलीवाल निर्मल कोसरे सभापति राजेश यादव सरोज यादव आरएन वर्मा संदीप भाटिया फतेह सिंह भाटिया राजू भाटिया सहित, रामकली यादव, रत्ना नारामदेव नीलू ठाकुर नीता जैन सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई युवा कांग्रेस सेवा दल के लोग मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT