• Uncategorized
  • 28 एवं 29 जुलाई को ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा @ 2047’’ थीम पर उजाला दिवस का आयोजन…

28 एवं 29 जुलाई को ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा @ 2047’’ थीम पर उजाला दिवस का आयोजन…

28 एवं 29 जुलाई को ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा @ 2047’’ थीम पर उजाला दिवस का आयोजन…


दुर्ग – भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में 25 से 30 जुलाई 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा @ 2047’’ थीम पर उजाला दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दुर्ग जिले में दिनांक 28 जुलाई 2022 को विवेकानंद सभागार, जेल रोड, पद्मनाभपुर, दुर्ग एवं दिनांक 29 जुलाई 2022 को अंबेडकर भवन धमधा में दोपहर 02 बजे से उजाला दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ उपभोक्ता शामिल होंगे। दिनांक 28 जुलाई का कार्यक्रम गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू, विधायक दुर्ग शहर अरुण वोरा, सांसद दुर्ग लोक सभा श्री विजय बघेल एवं महापौर नगर पालिक निगम दुर्ग धीरज बाकलीवाल की गरिमामयी उपस्थ्तिि में संपन्न होगा। दिनांक 29 जुलाई का कार्यक्रम कृषि एवं पंचायत मंत्री माननीय रविन्द्र चौबे, सांसद दुर्ग लोक सभा विजय बघेल एवं अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती सुनिता गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी सहित केंद्रीय विद्युत उपक्रम आरईसी लिमिटेड, एनटीपीसी सहित अन्य उपक्रम संयुक्त रुप से शामिल हो रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन की भी भागीदारी है।
उल्लेखनीय है कि ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा @ 2047’’ समारोह में विद्युत क्षेत्र की उपलब्धियों को फिल्म, वीडियों, बैनर, फोटो प्रदर्शनी एवं नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से प्रदर्शित किये जाएंगे।

ADVERTISEMENT