- Home
- Uncategorized
- युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ समर्थकों ने मनाया… बधाई देने उमड़ पड़े शहर वासी….
युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ समर्थकों ने मनाया… बधाई देने उमड़ पड़े शहर वासी….
युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ समर्थकों ने मनाया… बधाई देने उमड़ पड़े शहर वासी….
भिलाई – छत्तीसगढ़ अंचल के युवा ट्रांसपोर्टर (HTC) के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने आज अपना जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ छात्र नेता जनप्रतिनिधि कांग्रेश भाजपा के नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में उनके जन्मदिन में बधाई देने वालों का सुबह से ही दाता लगे रहा । उनके ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में काफी खुशी का माहौल देखा गया इस जन्मदिन के अवसर पर साथी उन्होंने अपने जन्म दिन की शुरुआत सर्वप्रथम नेहरू नगर गुरुद्वारा नानकसर पहुंचकर माथा टेककर की, तत्पश्चात वे सेक्टर-3 स्थित फिल परामर्श फाउंडेशन संस्था पहुंचे और वहां पर संस्था के संस्थापक आकाश ठाकुर ने उन्हें उनके जन्मदिन की खूब सारी बधाइयां दी ।तत्पश्चात वे सीधे अपने कार्यालय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे यहां बड़ी संख्या में शहर के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें जन्मदिन के अवसर पर बुक एक-एक देकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित की साथ ही उनके उज्जवल भविष्य और स्वास्थ्य रहने की कामना की। अपने इस जन्म दिवस के अवसर पर उनके पुत्र यश भी उनके साथ पूरा समय साथ में रहे और उनके इष्ट मित्र भी लगातार साथ में डटे रहें। सोशल मीडिया में भी जन्मदिन की बधाइयों का तांता दिन भर लगा रहा। इस दौरान बधाई देने वालो में मलकीत सिंह, गाबू, हरेंद्र राय, आर सी त्रिवेदी, भास्कर ,गोकुल शर्मा, वशिष्ट नारायण मिश्रा, जोगा राव,यसराज सिंह,बहल साहू,जगन ,प्रदीप चौधरी, बाला, मंतोष यादव,रवि,आशिष पांडेय,राम यादव, इन्दर सिंह, तारकेश यादव, साजन जोसफ, तिसेश सिन्हा,अनुराग साहू, प्रभुनाथ मिश्रा, यश सिंह, पीताम्बर साहू, यस यस चौहान,अकरम, अनिल सिंह,सौरभ चौबे, श्री मालवा उद्योगपति, बिल्लू तंस्पोर्र्टर, प्रभा सिंह, सैनी जी, मनक सिंह, सूरज भान, शीतल, मिट्ठू अग्रवाल,अशोक दुबे, इंदरजीत,सतबीर सिंह,सूरज रोहन अग्रवाल, नितिन,लक्की,पीयूष मिश्रा,रोहित तिवारी, वीरू जैन, मनोज अग्रवाल, सुखवंत सिंह,सभापति भिलाई निगम गिरवर बंटी साहू, राजू,दिलीप केसरवानी,मन्नान खान संजय सिंह राठौर, समाजसेवी केएस बेदी, फील परामर्श फाउंडेशन के संस्थापक आकाश ठाकुर,दाब खान, ललित मोहन, शरद मिश्रा,शिव ताम्रकार सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने इंद्रजीत सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।