• Uncategorized
  • आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, असामाजिक तत्वों में पैदा हो भय – नसर सिद्दीकी

आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, असामाजिक तत्वों में पैदा हो भय – नसर सिद्दीकी

आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, असामाजिक तत्वों में पैदा हो भय – नसर सिद्दीकी

दुर्ग – दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर दुर्ग जिले के सभी सीएसपी सब डिवीजन क्षेत्रों में आज संध्या को कॉम्बिक गस्त कर क्षेत्र में आम जनता के प्रति पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हो और असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय पैदा हो । इसके लिए लगातार सीएसपी एवं सुपेला,नेवई, भट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत थानेदारों एवं अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी में पैदल मार्च किया गया । पैदल मार्च सिविक सेंटर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा कोचिंग संस्थानों के अलावा जयंती स्टेडियम के आसपास भी यह मार्च हुआ । सिविक सेंटर में ठेला लगाने वाले जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था उन्हें भी सीएसपी भिलाई नगर नजदीकी द्वारा समझाइश दी गई, कहा वह अपना व्यापार सुचारू रूप से करें लेकिन रास्ता अवरुद्ध ना हो इसके लिए वे अपने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही बीएसपी प्रबंधन को भी वह चर्चा करेंगे और व्यापारियों को थाने बुलाकर उन्हें समझाइश भी दी जाएगी । ताकि कोचिंग संस्थानों में बाहर दूरदराज से आए पढ़ने वाले बच्चों के साथ किसी प्रकार की छींटाकशी या अन्य कोई घटना दुर्घटना ना हो ,इसके लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में अमन चैन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह आगे भी जारी रहेगा। इस कमिंग गस्त में सीएसपी नसर सिद्दीकी, सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, नेवई प्रभारी ममता शर्मा, भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा, सब इंस्पेक्टर पवन देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT