- Home
- Uncategorized
- राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सीएसपीडीसीएल के राज वासनिक ने कास्य पदक जीता…
राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सीएसपीडीसीएल के राज वासनिक ने कास्य पदक जीता…

राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सीएसपीडीसीएल के राज
वासनिक ने कास्य पदक जीता…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ राज वासनिक ने दिनांक 05 से 10 जुलाई 2022 तक हैदराबाद में आयोजित राश्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य एवं पॉवर कंपनी का नाम रोशन किया है। उन्होंने 105 वजन वर्ग समूह में खेलते हुए स्क्वॉट् में 230 कि.ग्रा. बेंच प्रेस में, 135 कि.ग्रा. और डेडलिफ्ट में 200 कि.ग्रा. सहित कुल 565 कि.ग्रा. वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। दुर्ग लौटने पर मुख्य अभियंता एम.जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डूम्भरे एवं कार्यपालन अभियंता श्रीमती ममता कष्यप तथा श्रीमती सनीली चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। श्री वासनिक उतई वितरण केंद्र में तकनीशियन वितरण के पद पर कार्यरत है। अधिकारियों ने श्री वासनिक की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





