- Home
- Uncategorized
- बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह, सावन के पहले सोमवार को, भाजपा पार्षदों के साथ राज राजेश्वरी मंदिर में किया पूजा अर्चना…
बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह, सावन के पहले सोमवार को, भाजपा पार्षदों के साथ राज राजेश्वरी मंदिर में किया पूजा अर्चना…
बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह सावन के पहले सोमवार को भाजपा पार्षदों के साथ राज राजेश्वरी मंदिर में किया पूजा अर्चना…
भिलाई – पिछले कई वर्षों से लगातार बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व उनकी टीम के द्वारा सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भिलाई के पावर हाउस स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में भोले बाबा का बहुत ही भव्य रुप से अभिषेक का कार्यक्रम निरंतर करते आ रही है । उसी कड़ी में आज सावन माह के प्रथम सोमवार को बोल बम समित द्वारा राजराजेश्वरी मंदिर पावरहाउस में अभिषेक पूजन,तत्पश्चात महाभण्डारा का कार्यक्रम रखा गया जिससे प्रमुख रूप से बोल बम समिति के प्रदेश अध्यक्ष ,भाजपा पार्षद दया सिंह के साथ भाजपा पार्षदों में विनोद सिंह, श्याम सुंदर राव, भुवनेश्वरी, वीना चंद्राकर, सहित अन्य पार्षद अभिषेक के कार्यक्रम में मौजूद रहे ,वही भंडारे का भी आनंद लिया।
वही समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि समिति कई वर्षों से लगातार सावन माह के हर सोमवार को शिव जी का विशेष पूजा अर्चन पंडितों द्वारा किया जाता है। इस राज राजेश्वरी मंदिर में आने वाले सोमवार को भी प्रदेश भाजपा सहित अन्य समाजसेवी राजराजेश्वरी मंदिर में उपस्थित होकर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करेंगे।
पूजा कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद श्याम सुंदर राव ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सभी को सुख समृद्धि दे। वही दया सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि दया का यह कार्य काफी प्रशंसनीय है लगातार कई वर्षों से बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अंतर्गत पूजा कार्यक्रम को संपन्न किया जा रहा है। समिति की तरफ से उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रमोद सिंह, प्रशांत, बृजेंद्र मिश्रा, भाटा, सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।