- Home
- Uncategorized
- नवनिर्मित मंगला फीडर से सप्लाई प्रारंभ…उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली…
नवनिर्मित मंगला फीडर से सप्लाई प्रारंभ…उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली…

नवनिर्मित मंगला फीडर से सप्लाई प्रारंभ…
उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली…
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा शहरी क्षेत्रों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन फीडरों का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। तिफरा स्थित 132 के.व्ही. उपकेन्द्र से रेल्वे क्षेत्र, सिरगिट्टी एवं मंगला क्षेत्र को एक ही बे से विद्युत की आपूर्ति हो रही थी, जिसके कारण उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति व लोड संबंधी समस्याओं का सामना करना पडता था साथ ही लाईन ब्रेकडाउन होने पर सुधार कार्य में समय लग जाता था। अब 132 केव्ही उपकेन्द्र तिफरा से मंगला के लिए अलग फीडर बनने से उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि 132 केव्ही उपकेन्द्र तिफरा से नए फीड़र मंगला को सप्लाई प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस उपलब्धि के लिये उन्होने अधीक्षण अभियंता वाय.के.मनहर कार्यपालन अभियंता सुरेश जांगडे़ व उनकी टीम को बधाई दी है।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री संदीप गुप्ता, अधीक्षण अभियंता आर.के.अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





