- Home
- Uncategorized
- पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ दो आरक्षक हुए निलंबित… पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश…
पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ दो आरक्षक हुए निलंबित… पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश…

दूर्ग – दुर्ग पुलिस अधीक्षक को पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ आरक्षक विजय सिंग एवं आरक्षक कृष्णा सिंग द्वारा प्रार्थिया से पैसे की माँग किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर एवं प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने पर तत्काल निलंबित कर दिया गया है व पृथक से विभागीय जाँच संस्थित कर दिया गया। तब तक इनका कार्यस्थल पुलिस लाइन दुर्ग होगा।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





