• Uncategorized
  • संजीवनी हॉस्टल की बेटियों को मिला शिक्षण सामग्री, खिल उठे चेहरे…

संजीवनी हॉस्टल की बेटियों को मिला शिक्षण सामग्री, खिल उठे चेहरे…

संजीवनी होस्टल की बेटियों को मिली शिक्षण सामग्री, खिल उठे चेहरे

भिलाई। समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना भविष्य संवार रहे अनाथ, बेघर, फुटपाथी और चरवाहा समुदाय के बच्चों को शिक्षण सामग्री मिली तो उनके चेहरे खिल उठे। सामाजिक संस्था गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की पहल पर यह आयोजन संजीवनी बालिका छात्रावास दुर्ग में हुआ। समग्र शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्यवक सुरेंद्र पांडेय की मौजूदगी में जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई व अन्य लोगों की ओर से इन सभी नवप्रवेशी बालिकाओं का हॉस्टल में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चो ने कविताएं प्रस्तुत की और शानदार नृत्य भी मंचित किया। फाउंडेशन की ओर से सभी बच्चों को नोटबुक, पेन, जूता एवम मोज़े दिए गए। वहीं सभी बच्चों को हेल्थी हैबिट्स के कार्ड और कुछ बच्चो को स्कूल बैग्स भी दिए गए। यहां प्रावीण्य सूची में आये बच्चों को विशेष रूप से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि वंचित समुदाय की बालिकाओं को यहां छात्रावास की सुविधा देकर शासकीय स्कूलों मैं पढ़ाया जाता है, जिससे ये बच्चियां अपना भविष्य गढ़ सकें। इस अवसर पर विभाग की ओर से गीता शर्मा,धनेश्वरी साहू, ऋतु बोरकर और जे. मनोहरन भी उपस्थित थे। वहीं जीई फाउंडेशन की ओर से मृदुला शुक्ला व प्रकाश देशमुख ने अपनी उपस्थिति दी।

ADVERTISEMENT