- Home
- Uncategorized
- अज्ञात तत्वों द्वारा खुर्सीपार का माहौल खराब करने की कोशिश … दल बल के साथ पुलिस मौजूद…
अज्ञात तत्वों द्वारा खुर्सीपार का माहौल खराब करने की कोशिश … दल बल के साथ पुलिस मौजूद…
अज्ञात तत्वों द्वारा खुर्सीपार का माहौल खराब करने की कोशिश … दल बल के साथ पुलिस मौजूद…
भिलाई – खुर्सीपार थाना अंतर्गत जोन थ्री कांति मार्केट पानी टंकी के पास स्थित मंदिर में भगवान गणेश के प्रतिमा को अज्ञात तत्वों द्वारा खंडित किया गया। जैसे ही सुबह लोगो ने मंदिर पहुँच पूजा अर्चना करना शुरू किया तभी लोगो ने देखा गणेश जी की प्रतिमा खंडित मिली । तत्काल आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर खुर्सीपार पुलिस के साथ एएसपी विश्वास चंद्राकर सहित अन्य थानों के प्रभारि भी दल बल के साथ खुर्सीपार पहुंचे। हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोग भी खुर्सीपार स्थित मंदिर प्रांगण पहुंचे । वहीं स्थानीय पार्षद शुभम, दया सिंह पूर्व पार्षद अनिल सिंह पूर्व पार्षद जय शंकर चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे….
वहीं एएसपी विश्वास चंद्राकर ने कहा कि अज्ञात तत्व की पहचान की जा रही है । जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।