• Uncategorized
  • पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन, उपचार के दौरान ली अंतिम सांस….

पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन, उपचार के दौरान ली अंतिम सांस….

दुर्ग. दुःखद खबर पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन हो गया है. शंकराचार्य अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. कल रामनगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा. 1985-90 तक ल साडा के चेयरमैन रहे. 2009 के उपचुनाव में वैशालीनगर से विधायक चुने गए.

ADVERTISEMENT