- Home
- Uncategorized
- छत्तीसगढ़ अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न…
छत्तीसगढ़ अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न…
छत्तीसगढ़ अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एम जामुल कर को अध्यक्ष, तरुण ठाकुर को उपाध्यक्ष, श्रीमती ममता कश्यप को सचिव एवं श्रीमती सीमा ढील, टी एन बीजू एवं सतीश वर्मा को दुर्ग इकाई का सदस्य नियुक्त किया गया । अभियंता संघ की भिलाई इकाई हेतु पी सी पारधी को अध्यक्ष, एस के भुआर्य को उपाध्यक्ष, पी पी सिंह को सचिव एवं श्रीमती बरखा दुबे, त्रिपाठी एवं भावसार को सदस्य नियुक्त किया गया । आज होटल सेंट्रल पार्क भिलाई में छत्तीसगढ़ अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। आयोजित कार्यक्रम में नव
नियुक्त महा सचिव मनोज वर्मा का भव्य स्वागत किया गया । बैठक में क्षेत्रीय इकाई दुर्ग रीजन एवं भिलाई रीजन के कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से नए पावर प्लांट की मांग, पुरानी पेंशन योजना एवं कैशलैस मेडिकल ग्रीटिंग्स स्कीम, स्टाफ सुविधा आदि मुद्दों पर चर्चा हुई । इस कार्यक्रम को केंद्रीय सदस्य ए के गौराहा एवं पी पी सिंह द्वारा आयोजित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में रायपुर से महासचिव मनोज वर्मा , अध्यक्ष राजेश पांडेय, आर.के.शर्मा, महेश ठाकुर, सुशील यदु, ओमकार चंद्राकर, नीरज वर्मा, आशीष हटवार, बिलासपुर से अमर चौधरी, श्रीमती शिखा सिंह, श्रीमती मधु मिंज, श्री अग्निहोत्री, आर के बंछोर, सतीश शर्मा, विनय चंद्राकर, विनोद तिवारी सहित अन्य अभियंतागण मौजूद हुए।