- Home
- Uncategorized
- दुर्ग क्षेत्र में घटित हो रही मोबाईल लूट के 11 मामलों एवं 1 मोटर सायकल चोरी के मामले का खुलासा…
दुर्ग क्षेत्र में घटित हो रही मोबाईल लूट के 11 मामलों एवं 1 मोटर सायकल चोरी के मामले का खुलासा…
भिलाई – दुर्ग क्षेत्र में घटित हो रही मोबाईल लूट के 11 मामलों एवं 01 मोटर सायकल चोरी के मामले का खुलासा… पत्रकार वार्ता में सीएसपी नसर सिद्दीकी ने खुलासा करते हुए बताया…स्पोर्टस् बाईक सवार खुर्सीपार के 03 आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम । मोटर सायकल पर जा रहे तथा मोबाईल फोन पर बात कर रहे लोगो को बनाते थे निशाना । महिलाओं से पर्स छीनने की घटनाओं को भी दिये है अंजाम ।आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 11 नग मोबाईल फोन , चोरी की मोटर सायकल , सोने का टॉप्स तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद । 03 आरोपी गिरफ्तार । एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग , थाना भिलाई नगर , मिलाई भट्टी , नेवई , सुपेला , वैशाली नगर , पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही ।