• Uncategorized
  • सांसद सरेाज पाण्डेय ने की केन्द्र सरकार के अग्निपथ योजना की सराहना… कहा युवाओं के लिए है बेहतर अवसर…

सांसद सरेाज पाण्डेय ने की केन्द्र सरकार के अग्निपथ योजना की सराहना… कहा युवाओं के लिए है बेहतर अवसर…

सांसद सरेाज पाण्डेय ने की केन्द्र सरकार के अग्निपथ योजना की सराहना…

भिलाई। भाजपा की राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाई गई अग्निपथ चूकि 17 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए सेना में भर्ती को उन्होंने सराहनीय कदम बताया। जिस वक्त देश के लाखों युवा स्वप्न देखते है कि उन्हें बेहतर रोजगार मिलेगा उनके पढाई लिखाई में हर पालक लाखों करोडों  रूपये खर्च करके अपने बच्चे का भविष्य संवारने का काम करते हैं, जिसे केन्द्र सरकार ने सेना में युवाओं की भर्ती का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित किया है । जिसे कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है, में इसका कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। मुख्यमंत्री श्री बघेल का बयान कि सेना में रिटायरमेंट के बाद युवा फिर बेरोजगार हो जायेगा ऐसे में बेरोजगार युवा से शादी कोई लड़की का पिता कैसे करेगा। भूपेश जी को छग के युवाओं से किये गये वादों व अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा करना चाहिए। इन तीन वर्षोँ में आधे से अधिक वादे पूरे नही किये और सिर्फ और सिर्फ युवाओं को भटकाने का कार्य किया। छग के युवाओं को बेरोजगार भत्ता नही मिल पाया। सीएम श्री बघेल को केन्द्र सरकार की इस योजना के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए ना कि इसका विरोध करना चाहिए। वैसे भी कांग्रेस पार्टी केन्द्र की तमाम योजनाओं का शुरू से घोर विरोधी रही है।  सेना में युवाओं को जाना परिवर्तनकारी और क्रांतिकारी योजना है। इस योजना में चार वर्ष तक युवा यहां रहेगा ओैर ट्रेनिंग लेगा और रिटायरमेंट के बाद 25 प्रतिशत लोगोंं को नियमित केडर में शामिल होंगे। शेष 75 प्रतिशत लोगों का केन्द्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के अलावा नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में उनका भविष्य सुनहरा होगा। कांग्रेस भ्रम फैला रही है। हम ये राजनीतिक लड़ाई को राजनीतिक तरीके से लड़ेगे। कांग्रेस के चाल और चरित्र में बहुत अंतर है। वह तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करती है। छग में भी सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को भटकाने के लिए सड़कों पर उतरी लेकिन यहां के युवा उनकी बातों में नही आये क्यों यहां के युवा सुमझदार है। भाजपा लोकतंत्र की आस्था पर विश्वास रखती है।
इस दौरान भाजपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, जामुल पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर, शरद सिंह, अर्जुन सचदेव, प्रमोद अग्रवाल, पुरूषोत्तम देवांगन, सुभाष शर्मा, सूरज जयसवाल, अवधेश चौहान, भूषण अग्रवाल, मारकण्डे सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT