- Home
- Uncategorized
- उनि संवर्ग , सूबेदार ,प्लाटून कमांडर भर्ती वर्ष 2021…छुटे हुए अभ्यार्थियों के लिए 30 जून तक प्रदान किया जा रहा है अवसर…
उनि संवर्ग , सूबेदार ,प्लाटून कमांडर भर्ती वर्ष 2021…छुटे हुए अभ्यार्थियों के लिए 30 जून तक प्रदान किया जा रहा है अवसर…
उनि संवर्ग , सूबेदार ,प्लाटून कमांडर भर्ती वर्ष 2021… छुटे हुए अभ्यार्थियों के लिए 30 जून तक है अवसर…
भिलाई – सूबेदार , उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती 2021 अंतर्गत अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक माप की कार्यवाही छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज मुख्यालय स्तर पर दिनांक 06.06.22 से 29.06.22 तक प्रथम वाहिनी छ 0 ग 0 सशस्त्र बल , परेड ग्राउण्ड भिलाई में आयोजन प्रक्रियाधीन है । उक्त अवधि में जो अभ्यार्थी किसी कारणवश सम्मिलित नहीं हो पाये है उनके लिये अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है । उक्त अभ्यार्थी दिनांक 30.06.2022 को प्रातः 06:00 बजे अपने समस्त दस्तावेजों एवं आधार कार्ड के मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ भर्ती स्थल प्रथम वाहिनी छ 0 ग 0 सशस्त्र बल , परेड ग्राउण्ड भिलाई में उपस्थित होवे ।