• Uncategorized
  • छावनी क्षेत्र में घटित संनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा, पत्रकार वार्ता में दुर्ग एसपी ने किया…

छावनी क्षेत्र में घटित संनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा, पत्रकार वार्ता में दुर्ग एसपी ने किया…

भिलाई – दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पत्रकार वार्ता लेकर जानकारी दी कहां बीते दिनों थाना छावनी क्षेत्र में घटित संनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा किया कहा योजना बनाकर बेस बल्ला व चाकू से घातक चोट पहुंचाकर फिल्मी स्टाईल में आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम । गिरफ्तारी से बचने लगातार सरहदी जिलों में स्थान परिवर्तित कर , कर रहे थे छिपने का प्रयास । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब व दोपहिया वाहन बरामद ।आरोपियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक रिकार्ड है । 06 आरोपी गिरफ्तार , फरार 02 अन्य आरोपियों की , की जा रही है पता तलाश । एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना छावनी की संयुक्त कार्यवाही ।

ADVERTISEMENT