• Uncategorized
  • केपीएस सुंदर नगर की कम उम्र की छात्रा ने बनाया सबसे कम उम्र में ब्लेक बेल्ट पाने का रिकार्ड…

केपीएस सुंदर नगर की कम उम्र की छात्रा ने बनाया सबसे कम उम्र में ब्लेक बेल्ट पाने का रिकार्ड…


केपीएस सुंदर नगर की कम उम्र की छात्रा ने बनाया सबसे कम उम्र में ब्लेक बेल्ट पाने का रिकार्ड…


भिलाई। भिलाई में छत्तीसगढ शिकोकाई काई कराटे क्रियेटिव अकादमी में आयोजित बेस्ट ब्रिडिंग इग्जाम का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ के अलग अलग जिलों से 80 खिलाड़ी ने भाग लिया। केपीएस सुंदर नगर की कम उम्र की 7 वर्ष 3 माह की सौम्या ताम्रकार ने कराटे में ब्लेक बैल्ट का रिकार्ड अपने नाम किया। इसके अलावा रायपुर ओपन इंटर स्कूल राज्य कराटे चैम्पियनशिप में गत 9 ओैर 10 अप्रैल को आयोजित 7 वर्ष की कटेगरी में काता में स्वर्ण पदक भी प्राप्त की। इनके कोच एवं प्रशिक्षक सेन्साई संदीप ताम्रकार के मार्गदर्शन में इन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया और छत्तीसगढ राज्य का गौरव बढाया। सौम्या ताम्रकार पिछले तीन वर्षों से केपीएस सुंदर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वर्तमान में ये कक्षा तीसरी की छात्रा है केपीएस स्कूल की। इनकी इस उपलब्धि पर केपीएस स्कूल के चेयरमेन एम एम त्रिपाठी, कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के वाईस चेयरमेन आनंद कुमार त्रिपाठी, सचिव प्रमोद कुमार त्रिपाठी, आर एस पाण्डेय एजूकेशन आफिसर, प्राचार्य राजेश किन्हेकर, अनुभव त्रिपाठी सीईओ, माया मिश्रा उप प्राचार्य, खेल प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह, निर्मला शर्मा एवं समस्त शिक्षकों ने सौम्या को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ADVERTISEMENT