- Home
- Uncategorized
- दुर्ग कोतवाली पुलिस ने 44 गायों से भरी कंटेनर को पकड़ा… तीन आरोपी पकड़ाए…
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने 44 गायों से भरी कंटेनर को पकड़ा… तीन आरोपी पकड़ाए…
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने गायों से भरी कंटेनर को पकड़ा… तीन आरोपी पकड़ाए…
दुर्ग – दुर्ग के कोतवाली पुलिस को गौ रक्षा से जुड़े लोगों ने सूचना दी एक कन्टेनर नुमा गाड़ी में पशुओ को भर कर ले जाया जा रहा है , जिस पर पुलिस ने नाकेबंंदी कर वाहन को पकड़ा । वही वाहन से 44 गाय,बैैल बछड़े बरामद किया गया जिस पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने वाहन जप्त कर आगे की कार्यवाही की। वही दुर्ग कोतवाली प्रभारी एसएन सिंह ने बताया गाय से भरी गाड़ी को बिलासपुर से नागपुर ले जाया जा रहा था आरोपियों द्वारा पूरी कारवाही में 3 पकड़ाए है, गायों को पुलगांव थाना अंतर्गत गोशाला में छोड़ा गया। गौरक्षा समिति के लोग भी थाने पहुंचे।