• Uncategorized
  • सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक के लिए मसीहा बनकर पहुचे डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा…

सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक के लिए मसीहा बनकर पहुचे डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा…

सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक के लिए मसीहा बनकर पहुचे डीएसपी. यातायात मणीशंकर चन्द्रा

घायल ट्रक चालक को उपचार हेतु तत्काल भेजा गया अस्पताल

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर यातायात एवं हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार किया जा रहा है दुर्घटना में घायलों कि मदद

धमतरी – पुलिस अधीक्षक प्रंशात ठाकुर के द्वारा दुर्घटना रहित यातायात संचालन एंव सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
जिसके परिपालन में यातायात पुलिस एंव हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा व रक्षित निरीक्षक / प्रभारी यातायात के . देव राजू के नेतृत्व में निरंतर सड़क सुरक्षा एंव जनजागरूकता पर कार्य कर रहे है जिससे आमजनो को आवागमन के दौरान निर्बाध यातायात मिल सके । विदित हो की दिनांक 14.06.2022 को ग्राम कोड़ेबोड़ सम्राट ढाबा के पास ट्रक एंव हाईवा वाहन में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ट्रक ड्रायवर वाहन के स्टेरिंग में फसकर घायल हो गया था कि उसी समय उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा रायपुर से ड्यूटी कर वापस धमतरी आ रहे थे की मार्ग में हुये सड़क दुर्घटना पर नजर पड़ने तत्काल मौके में रूक कर स्वयं बचाव कार्य में लग गये हाईवे पेट्रोलिंग 01 को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया एंव आसपास के लोगो से सहयोग लेकर ट्रक स्टेरिंग में फंसे ड्रायवर पुरनपुरी गोस्वामी उम्र 60 वर्ष साकिन पुरूर जिला बालोद को निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद रवाना कर पीड़ित के परिजन को सूचना दिया गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा मसीहा की तरह मौके पर पहुंचकर स्टेरिंग में फसकर असहनीय पीड़ा झेल रहे घायल चालक को मदद पहुचाये, साथ ही यातायात व्यवस्थित कर हाईवे पेट्रोलिंग 01 को पेट्रोलिंग कर मार्ग में खड़े वाहनो को हटाने निर्देश दिया गया।
यातायात पुलिस अपील करती है कि मार्ग में गाड़ी खड़ी करने के दौरान पार्किंग लाईट का उपयोग आवश्यक रूप से करें जिससे आचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बची जा सके।

ADVERTISEMENT