- Home
- Uncategorized
- समरालू पूजा शोभायात्रा 9 को… पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे होंगे मुख्य अतिथि…
समरालू पूजा शोभायात्रा 9 को… पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे होंगे मुख्य अतिथि…
समरालू पूजा शोभायात्रा 9 को… पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे होंगे मुख्य अतिथि…
भिलाई – श्री श्री श्री माँ मकिनम्मा देवी शीतला मंदिर सड़क 22 जून 1 गौतम नगर खुर्सीपार में समरालू पूजा एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शीतला मंदिर समिति व वार्ड 42 के भाजपा पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि श्री श्री श्री मां मकिनम्मा देवी के आशीर्वाद से यह आयोजन होने जा रहा है । आगामी 9 जून को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ही आयोजन मनाया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजन होगा इसके बाद शाम से महाभोग कराया जाएगा। इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे । आगे विनोद सिंह ने बताया कि 8 जून को कलश यात्रा निकाली जाएगी माता जी का विशेष अभिषेक कराया जाएगा वहीं आंध्र प्रदेश के विशेष झांकी 9 जून को देखने को मिलेगी इसके अलावा आंध्र प्रदेश की कई संस्कृति व मान्यताओं को लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से करीब से देख सकेंगे । आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है भिलाई के सभी समाज के लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अपील करता हु।