• Uncategorized
  • थाना उतई में केबल चोर, एंगल चोर गिरोह गिरफ्तार… किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप के केबल वायर को बनाते थे निशाना व रैकी कर घटना को देते थे अंजाम…

थाना उतई में केबल चोर, एंगल चोर गिरोह गिरफ्तार… किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप के केबल वायर को बनाते थे निशाना व रैकी कर घटना को देते थे अंजाम…


दुुर्ग – थाना उतई में केबल चोर, एंगल चोर गिरोह गिरफ्तार
किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप के केबल वायर को बनाते थे निशाना व रैकी कर घटना को देते थे अंजाम।


पिछले 01 साल से लगातार 35-40 चोरी को दे चूके है, अंजाम
थाना उतई सहित अनुभाग के अन्य थाना अमलेश्वर, अण्डा, रानीतराई, पाटन व जामगांव आर क्षेत्र में केबल वायर व लोहा चोरी के आरोपीगण सहित चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार


थाना उतई से टीम बनाकर दबिश देकर घेराबंदी कर सेलूद चैक सेलूद के पास से 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुछताछ करने पर अन्य 05 आरोपियों को भी शामिल होना बताये, जिन्हे अलग अलग जगहों से किया गया गिरफ्तार


चोरी गई केबल वायर, वेल्डिंग वायर, लोहे का एंगल, जला हुआ तांबे का तार जुमला कीमती करीबन 2,00,000 रू0 का मशरूका बरामद…

उक्त समस्त कार्यवाही में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.एल. गौर, सउनि चंद्रशेखर सोनी, राजकुमार देषमुख, शरीफुद्दीन शेख, अश्वनी कुमार, प्र.आर. हेमन्त चन्देल, पंचराम वर्मा आरक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान, महेष देवांगन, दुष्यंत लहरे, अमर नायक, आकाश तिवारी, राकेश साहू विजय कुर्रे, शीतल चन्द्राकर, छगन साहू का सराहनीय योगदान रहा हैं।

     

ADVERTISEMENT