- Home
- Uncategorized
- पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस शक्ति टीम के महिला आरक्षकों को किया गया सम्मानित…
पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस शक्ति टीम के महिला आरक्षकों को किया गया सम्मानित…

आज पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस शक्ति टीम के महिला आरक्षकों को किया गया सम्मानित
शक्ति पुलिस टीम द्वारा बिमार एवं विक्षिप्त महिला एवं सड़क दुर्घटना में घायलों कि सहायता एवं प्राथमिक उपचार कर लोगों कि त्वरित किया गया मदद
शक्ति टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं, छात्राओं को “अभिव्यक्ति ऐप” के माध्यम से किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक द्वारा धमतरी जिले के ऐसे सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा जो अपनी कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ करेगें उत्कृष्ट कार्य
धमतरी – पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा आज दिनांक 31-05-21को धमतरी जिले के शक्ति पुलिस टीम के महिला आरक्षकों के द्वारा समय समय पर उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी महिला आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी ऐसे कार्य करते रहने प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया गया।
पुलिस शक्ति टीम द्वारा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला आरक्षकों का नाम जिनको आज सम्मानित किया गया
01 मआर.तनुजा कंवर
02 मआर.कौशल्या गावड़े
03 मआर.लक्ष्मी नागवंशी
04 मआर.महेश्वरी सिदार
05 मआर.केशर मंडावी
06 मआर.लक्ष्मी कुर्रे
शक्ति पुलिस टीम द्वारा बिमार एवं विक्षिप्त महिला एवं सड़क दुर्घटना में घायलों लोगों कि सहायता एवं प्राथमिक उपचार कर लोगों अस्पताल पहुचाया गया एवं स्कूल कॉलेजों एवं अलग-अलग संस्थाओं में जाकर सभी महिलाओं बालिकाओं छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा जिससे आम जनता के बीच में एक अच्छे पुलिस कि छवि प्रदर्शित करता हो।
ताकि उन अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके और हमेशा अच्छे कार्य करने के प्रति प्रेरित हो।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी जी.सी.पति,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू ,स्टेनो अखिलेश शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





