• Uncategorized
  • तिफरा एवं ट्रांसपोर्ट नगर सबस्टेशन पहुंचे ईडी तत्काल सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश…

तिफरा एवं ट्रांसपोर्ट नगर सबस्टेशन पहुंचे ईडी तत्काल सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश…


तिफरा एवं ट्रांसपोर्ट नगर सबस्टेशन पहुंचे ईडी
तत्काल सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश…


बिलासपुर – 132/33 केव्ही उपकेन्द्र तिफरा एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र ट्रांसपोर्ट नगर परसदा के बिजली व्यवस्था का जायजा लेने एवं उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने विभागीय अधिकारियों के साथ उपकेन्द्रों का निरीक्षण किया। उपकेन्द्रों में स्थापित उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी लेकर उन्होने आवश्यक निर्देश दिये।
श्री पटेल ने अधिकारियों को उपकेन्द्रों में 11 केव्ही एवं 33 केव्ही के बंद एवं खराब एबी स्वीच को बदलने, 11 केव्ही फीडर के ठनेइंत में श्रवपदजे को दूर करने तथा वितरण ट्रांसफार्मरों मंे ठतमंजीमत लगाने के निर्देश भी दिये हैं, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सके तथा उपकरणों को डैमेज होने से बचाया जा सके।े
इस दौरान अधीक्षण अभियंता एस.के.दुबे, कार्यपालन अभियंता अमर चौधरी, सहायक अभियंता पी.आर.लटियारे एवं मनीष ठाकुर उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT