- Home
- Uncategorized
- दुर्ग के शतरूपा शीतला मंदिर प्रांगण में जगार मेले का आयोजन… भांति भांति हस्तशिल्प आकर्षण का केंद्र…
दुर्ग के शतरूपा शीतला मंदिर प्रांगण में जगार मेले का आयोजन… भांति भांति हस्तशिल्प आकर्षण का केंद्र…
दुर्ग के शतरूपा शीतला मंदिर प्रांगण में जगार मेले का आयोजन… भांति भांति हस्तशिल्प आकर्षण का केंद्र…
दुर्ग – कलाकृति जगार मेला जिसका आयोजन जागृति महिला समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शतरूपा शीतला माता मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मेले के प्रदर्शन में तमिलनाडु का उपाड़ा कॉटन भागलपुर का सिल्क चंदेरी साड़ी वेस्ट बंगाल की साड़ी कश्मीरी एंब्रॉयडरी कृत सूट और साड़ी उज्जैन का बटिक टीकमगढ़ मध्य प्रदेश व मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का पीतल बनारस सिल्क साड़ी सहारनपुर का रोट आईरन वुड प्रोडक्ट कॉटन की ग्राउंन खादी के कुर्ते व शर्ट ग्राम उद्योग उत्पाद मेले में आकर्षण का केंद्र । संस्था की अध्यक्ष रेहाना परवीन ने बताया कि पिछले 6 वर्षो से दुर्ग वासियों का अच्छा प्रतिसाद मिलता रहा है इस वर्ष भी अच्छे प्रतिसाद की आशा करते हैं शीतला मंदिर कमेटी व प्रशासन हर बार अपना सहयोग प्रदान करते हैं।